नैनीताल:डीएसबी के पूर्व प्रोफेसर डीएस जलाल के निधन पर कूटा ने प्रकट की शोक संवेदनाएं

डीएसबी परिसर के पूर्व प्रोफेसर डीएस जलाल का हल्द्वानी में निधन हो गया वह 79 वर्ष के थे ।डॉक्टर जलाल 2002 में सेवानिवृत्त हुए तथा हल्द्वानी में निवास कर रहे थे डॉ डीएस जलाल मृदुभाषी सौम्य एवं सरल व्यवहार के शिक्षक रहे तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष भी रहे एवं शिक्षक हितों के लिए सदैव तत्पर रहें । कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ(कूटा) ,  प्रो. एन के जोशी(कुलपति कुमाऊं विश्विद्यालय)  प्रो. एल एम जोशी ( निदेशक डी एस बी परिसर नैनीताल)प्रो.संजय पंत तथा  संकायाध्यक्ष भूगोल प्रो. आर के पांडे ने प्रोफेसर डीएस जलाल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है तथा उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कूटा ने कुमाऊं विश्विद्यालय के   जनरल विभाग में कार्यरत क्रमिक श्रीमती पूनम आर्या की  सास के निधन पर भीं  दुख व्यक्त किया एवम श्रद्धांजलि दी। साथ ही  कूटा  द्वारा  खटीमा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कार्यरत डॉ चिन्मय जोशी के निधन पर भी शोक व्यक्त किया है तथा श्रद्धांजलि दी है कूटा की तरफ से प्रोफेसर ललित तिवारी, डॉ विजय कुमार ,डॉ दीपक कुमार डॉक्टर दीपिका गोस्वामी, डॉक्टर सोहेल जावेद ,डॉक्टर प्रदीप कुमार ,डॉक्टर पैनी जोशी, डॉक्टर मनोज धोनी,डॉक्टर  गगन होती डॉक्टर सीमा चौहान, डॉक्टर रितेश शाह, डॉक्टर बीआर पंत,डॉक्टर  गोकुल सत्याल इत्यादि ने दुख व्यक्त किया है ।