नैनीताल: दुर्गा पूजा महोत्सव पर कोरोना का पड़ा असर भव्यता की जगह बेहद सादगी से मनाया जा रहा है महोत्सव

भारत के अन्य शहरों की तरह ही नैनीताल में भी इस बार दुर्गा पूजा महोत्सव बेहद सादगी मनाया जा रहा है। सुबह से ही मां दुर्गा के भक्त मां के दर्शन के लिये मंन्दिर पहुचने लगे। नैनादेवी मंन्दिर में बने दुर्गा पंडाल में माँ के जयकारों के साथ घंटी और मंत्रों की गूंज सुबह से ही सुनाई देने लगी, हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को दर्शन करने की अनुमति दी जा रही है। शारदीय दुर्गा पूजा खास तौर पर बंगाली समुदाय में बेहद प्रचलित है और इन दिनों नैनीताल में भी बंगाली सीजन चलने के साथ बंगाल में होने वाली प्रसिद्ध दुर्गा पूजा नैनीताल में भी चल रही है,जो पर्यटक वहां पूजा में शामिल नही हो पाये वो नैनीताल आकर मां दुर्गा के दर्शन करने के साथ ही दुर्गा आरती में शामिल होकर मां दुर्गा की स्तुति भी कर रहे है।