नैनीताल : नाईट कर्फ्यू के दौरान समाचार पत्रों के वाहनों को आवाजाही की रहेगी छूट लेकिन अगर सवारी बैठाई तो होगी सख्त कार्यवाही

नैनीताल जिले में शासनादेश के बाद डीएम धीराज गर्ब्याल के निर्देश पर नाईट कर्फ्यू और कोरोना गाइडलाइंस की सभी दिशा निर्देशों को लागू कर दिया।नाईट कर्फ्यू में सख्ती रहेगी इस दौरान समाचार पत्रों को लाने और ले जाने की छूट दी गयी है।कुमाऊं मंडल के सभी जिलाधिकारियों एसपी,और एसएसपी ने ये कहा है कि नाईट कर्फ्यू के दौरान अति आवश्यक सेवाओ से जुड़े वाहनों के संचालन की सशर्त छूट दी गयी है जिसमे समाचार पत्रों के वाहन भी शामिल हैं।अखबार अति आवश्यक सेवाओ में शामिल है अखबार का वितरण करने वाले वाहनों की सीमाओं पर किसी तरह की रोकटोक नही होगी बशर्ते वाहन चालक सवारी न ले जाएं।सवारी लेकर आने पर अखबार के वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।


नैनीताल के डीएम धीराज गर्ब्याल ने कहा कि नाईट कर्फ्यू के दौरान समाचार पत्रों के वाहनों को रात में चलने की अनुमति होगी लेकिन ऐसे चालको को भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना होगा नियमो का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।