नैनीताल:पंजीकृत फड़ व्यवसायियों रिक्शा घोड़े खच्चर चालकों को मिलेगी एक एक हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता

सरकार को आखिरकार रिक्शा चालको,घोड़े खच्चर वालों, और फड़ व्यवसायियों की याद भी आ ही गयी।लॉक डाउन के दौरान आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन तबकों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से 1.47 करोड़ की धनराशि पर्यटन विभाग को जारी की गई है।इसके लिए पंजीकृत रिक्शा ,घोड़े खच्चर चालकों और फड़ व्यवसायियों को एक एक हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।इसके अलावा पर्यटन विभाग से संचालित वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली और होम स्टेट योजना के तहत 250 लाभार्थियों के अप्रैल,मई,जून यानी तीन महीनों के ब्याज विभाग द्वारा जमा करवाया जाएगा,इससे लाभार्थियों को बड़ी राहत मिल सकेगी।प्राप्त जानकारी की मुताबिक धनराशि जिलाधिकारी कार्यालय में प्राप्त की जा चुकी है,अब नैनीताल नगर के पंजीकृत रिक्शा,घोड़े खच्चर,फड़ वालों की जानकारी नगर पालिका से ली जा रही है ताकि धनराशि को वितरित किया जा सके।