नैनीताल:प्रसिद्ध मॉल रोड का निरीक्षण करने पहुंचे भूगर्भ वैज्ञानिक जल्द होगा लोवर मॉल रोड का स्थायी समाधान

नैनीताल की प्रसिद्ध मॉल रोड पिछले कुछ सालों से लगातार दबती जा रही है ।अगस्त 2018 में भूस्खलन के बाद लोवर माल रोड के झील में समाने के बाद ये रोड अस्थायी समाधान से बनायी गई,लेकिन खतरा अब भी बना हुआ ही है इसी के मद्देनजर आज नैनीताल पहुची भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने लोवर मालरोड और अपर मालरोड का निरीक्षण किया। 




भूगर्भ वैज्ञानिकों की माने तो सड़क धसने का प्रमुख कारण सड़क पर वाहनों का बढ़ता दबाव और झील में गिरने वाले नालों के आसपास अत्यधिक नमी है। भू वैज्ञानिक ऋचा जोशी ने बताया लोवर मालरोड को धसने से रोकने के लिए आज भू वैज्ञानिकों और इंजीनियर की टीम अपर मालरोड और लोवर मालरोड का सर्वे कर स्थायी समाधान निकाला जाएगा ताकि कम से कम क्षति में सड़क बनायी जा सके।