नैनीताल बिग ब्रेकिंग:नैनीताल के दो और स्कूल अगले आदेशों तक हुए बन्द पैरेंट्स बोले पहले लगनी चाहिए बच्चों को वैक्सीन तभी खोलें स्कूल

नैनीताल में कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर गुरुवार को जहाँ एक प्रतिष्ठित स्कूल ने डे स्कॉलर्स के लिए स्कूल बंद कर दिए थे वही आज शुक्रवार को दो और स्कूलों ने भी एहतियातन स्कूल बंद कर दिया है।प्राइवेट स्कूल सैंट जोसफ कॉलेज और ऑल सेंटस कॉलेज अग्रिम आदेशो तक बन्द कर दिए गए है स्कूलों की तरफ़ से अभिभावकों को व्हाट्सएप मेसेज भेज सूचित कर दिया गया है।इन स्कूलों का कहना है कि नैनीताल में कोरोना भयावह स्थिति में पहुंचने लगा है जिसके चलते बच्चों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ नही किया जा सकता जब तक स्थिति काबू नही होती तब तक कोशिश है कि बच्चों को ऑनलाइन ही पढ़ाया जाए।

उधर अभिभावकों का कहना है कि हम पहले भी सरकार के स्कूल खोलने के खिलाफ थे क्योंकि कोरोना वायरस खत्म ही नही हुआ था हालांकि वैक्सीन अब पूरे देश मे उपलब्ध है लेकिन अब भी वैक्सीन बच्चों को नही लगवाई जा रही है सरकार ने अब तक स्कूल जाने वाले बच्चों की ओर ध्यान नही दिया जबकि संक्रमण का खतरा सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों को ही है इसके बावजूद सरकार ने बच्चों के टीके लगने के लिए कोई निर्देश नही दिए है ये सरकार का बच्चों की तरफ एक उदासीन रवैया दर्शाता है एक महीना ही हुआ था स्कूल खुले हुए अब फिर स्कूल बंद हो रहे है ऐसे में हम सरकार से गुजारिश करते है कि बच्चों की ज़िंदगी से खिलवाड़ न करे और स्थिति जब काबू में हो और स्कूल खोले जाये तब पहले बच्चों को वैक्सीन की सभी डोज दिलवाई जाए तभी बच्चों को स्कूल जाने दिया जाए