नैनीताल बिग ब्रेकिंग : राजकीय संप्रेषण गृह से फ़िल्मी स्टाइल में भागे बाल अपराधियों में से एक अपराधी निकला शादीशुदा और दो बच्चों का पिता सुधार गृह से भागने के पीछे यही था मास्टरमाइंड

नैनीताल जिले के हल्द्वानी में कालाढूंगी रोड स्थित राजकीय संप्रेक्षण गृह से 18 मार्च को सात बाल अपराधी फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए थे, जिसके बाद पुलिस उन सब की तलाश में जुट गई थी। भागे हुए बाल अपराधियों में से एक के बारे में हैरत भरा खुलासा हुआ है, मिली जानकारी के मुताबिक इस पूरी घटना का मास्टर माइंड एक ऐसा बाल अपराधी है,जी शादी शुदा भी है और उसकी एक ढाइ साल की बेटी और एक नौ माह का बेटा भी है। 


जी हां दस्तावेजों के चलते सम्भवतः इस अपराधी की जांच नही हो पाई होगी। इस खुलासे के बाद एसपी सिटी डॉ. जगदीश चंद्र का कहना है कि कथित बाल अपराधी का मेडिकल परीक्षण कराकर उसकी सही उम्र का पता लगाने का प्रयास किया जाएगा, साथ ही उसके उन शैक्षणिक दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी, जिनमें वह अभी भी नाबालिग बताया गया है। दरअसल बाल अपराधियों के बाल संप्रेक्षण गृह से भागने के बाद जब पुलिस 18 मार्च को एक बाल अपराधी के लालकुआं के सुभाषनगर स्थित घर पहुंची तो वहां उसका पूरा भरा-पूरा परिवार मिला। मिली जानकारी के अनुसार करीब चार साल पहले ही उसकी शादी हो चुकी थी। उसकी ढाई साल की बेटी और नौ महीने का बेटा भी है, अगर यह बात सही निकलती है और कथित बाल अपराधी अगर 18 से कुछ कम उम्र का है तो उसकी चार साल पहले यानी करीब 14 वर्ष की उम्र में शादी हो चुकी होगी, क्योंकि उसकी अभी ढाई साल की तो बेटी है और 9 माह का बेटा जिस हिसाब से साढ़े 15 वर्ष की उम्र में वह बेटी का पिता बन चुका था, सबसे बड़ी बात अगर ये तथ्य सही निकलते है तो इस अपराधी की पत्नी भी बाल विवाह की शिकार हुई होगी इस तरह यह बाल विवाह के साथ ही शैक्षिक दस्तावेजों में गलत उम्र दर्ज कराने का मामला भी बनेगा। फ़िलहाल अब पुलिस इस पूरे मामले में छानबीन करने में जुट गई है