नैनीताल ब्रेकिंग : कोरोना संक्रमण के बढ़ते ख़तरे को देखते हुए डीएसबी कैम्पस 22 अप्रैल तक हुआ बन्द हाल ही में केन्फील्ड और लंघम हॉस्टल के छात्रों में हुई थी कोरोना की पुष्टि

सरोवर नगरी नैनीताल में कोरोना ने उत्पात मचा रखा है लगातार बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर अब डीएसबी कैम्पस को 22 अप्रैल तक के लिए बन्द कर दिया गया है।इस बात की जानकारी निदेशक प्रो एलएम जोशी ने कार्यालय आदेश जारी कर दी, जिसमे लिखा है कि डीएसबी परिसर 20 अप्रैल से 22अप्रैल तक बन्द रहेगा।


आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों के भीतर डीएसबी कैम्पस के केन्फील्ड और लंघम हॉस्टल में कुछ छात्रों के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद हड़कंप मच गया था जिसके मद्देनजर फ़िलहाल 22 अप्रैल तक डीएसबी कैम्पस बन्द रहेगा।


गौरतलब है कि पूरे देश मे कोरोना की दूसरी लहर पिछले साल के मुकाबले ज्यादा कहर ढा रही है ऐसे में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार ने कोविड की दूसरी लहर की गंभीरता को किसी भी सूरत में न कम आंका और न ही ऐसा करने का उसका इरादा ही रहा है, उन्होंने लॉकडाउन की संभावना पर इसे राज्यों के विवेक पर छोडऩे का इशारा किया है यानी उत्तराखंड में भी बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉक डाउन पर राज्य सरकार विचार कर सकती है।