नैनीताल ब्रेकिंग : थर्टी फर्स्ट दिसम्बर को दोपहर 2 बजे बाद मॉल रोड में नही चलेंगे वाहन लोअर मॉल रोड रहेगी चालू अन्य व्यवस्थाओं के लिए लिंक पर क्लिक करें

नव वर्ष के पूर्व 31 दिसम्बर को नैनीताल में दोपहर 2 बजे बाद मॉल रोड में वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। जिला प्रशासन द्वारा नैनीताल शहर के बाहर बनाई गई अस्थायी पार्किंग में ही पर्यटकों की गाड़ियों को रोक लिया जाएगा और शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश दिया जाएगा।लॉक डाउन के बाद नैनीताल के ठप पड़े पर्यटन कारोबार ने अब जाकर रफ़्तार पकड़ी, उधर कोरोना के खतरे के बीच पार्किंग व्यवस्था प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गयी है। ट्रैफ़िक की वजह से भी सड़को पर चलना मुश्किल हो जाता है ऐसे में जिला प्रशासन ने ट्रैफ़िक कंट्रोल का पूरा प्लान तैयार किया है जो 31 दिसम्बर से 1 जनवरी तक लागू रहेगा। नैनीताल के बाहर नारायण नगर,रूसी बाईपास, और पाइन्स में अस्थायी पार्किंग बनाई गई है जहां नैनीताल की पार्किंग पैक होने की स्थिति में ही पर्यटकों के वाहन खड़े किए जाएंगे। दोपहर दो बजे बाद अपर मॉल रोड में गाड़ियों की आवाजाही बिल्कुल बन्द रहेगी लेकिन लोअर मॉल रोड में वन वे यथावत चालू रहेगा। वहीं जिन वाहनों को मल्लीताल से तल्लीताल की ओर जाना होगा वो मॉल रोड से नही बल्कि ऊपरी डीएसबी रोड से होते हुए राजभवन के रास्ते से तल्लीताल तक जा सकेंगे।