नैनीताल ब्रेकिंग:पैथकाइंड लैब को डीएम धीराज गर्ब्याल की चेतावनी प्रतिदिन अपलोड करें कोरोना संक्रमितों की जानकारी


   

:नैनीताल 11 मई 2021:जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने सही तरीके से डाटा फीड न करने पर पैथकाइंड लैब के संचालकों को चेतावनी दी । उन्होने कहा है कि लैब द्वारा प्रतिदिन कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट अपलोड नही की जाएगी तो पैथ काइंड के खिलाफ कढ़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होने बताया कि 28 अप्रैल से 06 मई तक सम्बन्धित लैब द्वारा 605 केसों का डाटा फीड नही किया गया है ऐसे में जनपद नैनीताल में 1100 से ऊपर पॉज़िटिव केस दिख रहें है। जबकि वास्तविक आंकड़ा काफी कम है प्रतिदिन बेसिस पर अगर कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट अपलोड नहीं होगी तो जिले में सही आंकड़े  कैसे आ पाएंगे और जब आंकड़े सही नहीं होंगे तो स्वास्थ्य व्यवस्था की प्रभावित हो सकती है इसलिए डीएम धीराज गर्ब्याल ने पैथकाइंड को तत्काल डाटा फीड करने के निर्देश देते हुए कहा है कि भविष्य में डाटा फीडिग अगर रोज नही की गई तो संस्था को ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही की जायेगी।