नैनीताल ब्रेकिंग: बीजेपी को एक और बड़ा झटका आरएसएस में 8 वर्ष की उम्र से जुड़े प्रदीप साह से थामा आम आदमी पार्टी का हाथ

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी अपनी पैठ बनाने के लिए कमर कस चुकी है।आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी द्वारा संगठन विस्तार पर पूरी ताक़त लगाते हुए विभिन्न पार्टियों के लोगो को अपनी पार्टी से जोड़ने के भरसक प्रयास लगातार जारी है आज नैनीताल के पूर्व नगर अध्यक्ष देवेंद्र लाल के होटल पैलेस नैनीताल में कार्यक्रम आयोजन किया गया जिसमें आठ वर्ष की आयु से संघ से जुड़े, होटल व्यवसायी, स्टेट बैंक से सेवानि. कर्मी प्रदीप साह विधिवत आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। आपको बता दें कि 

 ऐसे में प्रदीप साह के आप में शामिल होने से उत्तराखण्ड प्रदेश में खासकर कुमाऊं मंडल की राजनीति में बड़े फेर बदल और राजनैतिक उठा पटक के संकेत साफ नज़र आ रहे हैं।प्रदीप साह आर एस एस,  होटल व्यवसायी व  स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सेवा देकर समाज में एक ऊर्जा का संचार किया है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी  दिनेश मोहनिया ने यह विश्वास जताया है कि प्रदीप साह के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से कई राजनीतिक एवं प्रदेश के कई गैर राजनीतिक व्यक्तियों को शामिल कर मिशन 2022 को मजबूती मिलेगी।

 

आज प्रदीप साह ने विधिवत रूप से प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर एवं नैनीताल,  विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का  की उपस्थिति में सदस्यता ग्रहण की।आप कार्यकर्ताओ, समर्थकों व मीडिया को संबोधित करते हुए प्रदीप साह ने कहा की वे अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की समाज के प्रति समर्पण की कार्यशैली, विचारधारा से प्रभावित होकर आप में शामिल हुए, उन्होंने कहा की भाजपा कांग्रेस दोनों ही उत्तराखण्ड को छलती आ रही हैं और केवल आम आदमी पार्टी ही प्रदेश में एक ईमानदार भ्रष्टाचार मुक्त शासन दे सकती है।आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर ने कहा की प्रदीप साह के आने से आम आदमी पार्टी की ताकत उत्तराखंड प्रदेश में कई गुणा बढ़ी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वक्त में पूरे उत्तराखण्ड और खासकर कुमाऊं मंडल में संगठन विस्तार में प्रदीप साह की बड़ी भूमिका रहने वाली है। नैनीताल विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का ने कहा की प्रदीप साह के आम आदमी पार्टी में शामिल होने से कहीं न कहीं भाजपा को एक बड़ा झटका लगा है और यह प्रदेश में राजनैतिक बदलाव की शुरुआत का साफ संकेत है।आरएसएस  का जाना पहचाना नाम प्रदीप साह के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर नैनीताल विधानसभा -58 क्षेत्र के

विधानसभा प्रभारी प्रदीप दुम्का, नगर अध्यक्ष नैनीताल शाकिर अली, नगर मंत्री विजय साह, नईम अहमद, देवेंद्र आर्य, सुनील कुमार,  विद्या देवी, किशन लाल, अजय कुमार, प्रताप पडियार, आई डी पालीवाल, राम नारायण, विनोद मेहरा, नैन सिंह, अकरम अली, हर सिंह बिष्ट, मो बुरहान उर्फ़ शान अख्तर, खड़क सिंह, उमेश तिवारी, नवीन चंद्र उप्रेती, गंगा सिंह, सतनाम सिंह, साहिल ख़ान, संजय कुमार, नितिन कुमार    समेत समस्त कार्यकर्ताओं ने श्री प्रदीप साह का पार्टी में स्वागत व अभिनंदन किया तथा अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।