नैनीताल ब्रेकिंग - बीडी पांडे अस्पताल के कोरोना योद्धा एहतियातन होंगे क्वारंटाइन, ब्लड सैम्पलिंग की है तैयारी

नैनीताल जिला अस्पताल बीडी पांडे के वरिष्ठ चिकित्सक और फ्रंट लाइन कोरोना योद्धा डॉक्टर दुग्ताल के बारे में शहर के अंदर अफवाह उड़ रही है कि उन्हें कोरोना संक्रमण हो गया है और उनको क्वारंटाइन कर दिया गया है इस खबर का खंडन करते हुए जिला अस्पताल के पर प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर केएस धामी ने कहा है कि डॉक्टर दुग्ताल, स्वंय उनका खुद का,डॉ मोनिका,और डॉ अनिरुद्ध गंगोला सहित अन्य कोरोना योद्धाओं का एहतियातन ब्लड सैम्पल लिया जा रहा है,जब तक रिपोर्ट नही आ जाती तब तक सभी को आइसोलेट किया जा रहा है।फ़िलहाल किसी मे भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि नही हुई है इसीलिए भय का माहौल न बनाये।

गौरतलब है कि आज सुबह से ही शहर में अफवाहों का बाजार बेहद गर्म हो गया जब ये खबर वायरल हुई कि डॉक्टर दुग्ताल का रैपिड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है ,इसके बाद लोगो मे अस्पताल को लेकर काफी डर का माहौल व्याप्त हो गया।