नैनीताल ब्रेकिंग: माँ की डाँठ नही हुई बर्दाश्त माँ को कमरे में बन्द कर भागी दो लड़कियों को पुलिस ने पकड़ा ज्योलीकोट से काउंसिलिंग के बाद भी माँ के साथ जाने को राजी नहीं

आज का युवा आधुनिकता का चोला ओढ़े अपने संस्कारो,नैतिकता, बड़ो का आदर करना भूलता जा रहा है आजकल मां बाप बच्चों को ज़रा सा डाँठ क्या दें बच्चों के तो जैसे स्वाभिमान को ठेस लग जाती है और वो ऐसा कदम उठा लेते हैं जिसकी वजह से माँ बाप ही नही बल्कि बच्चे खुद भी ज़िन्दगी भर के लिए रोते बिलखते रह जाते हैं।नैनीताल में भी ऐसा ही वाक्या आज देखने को मिला,माँ की डाँठ से 17 और 19 साल की दो लड़कियां इतना नाराज़ हो गयी कि अपनी माँ को कमरे में बन्द कर टैक्सी पकड़ घर छोड़ करभाग गई।बेटियों की इस हरकत से माँ भौंचक्की रह गयी और बमुश्किल बाहर से दरवाजे के कुंडा खुलवा कर बेटियों को ढूंढने निकल पड़ी और तल्लीताल थाने में पहुंचकर इसकी सूचना दी।तल्लीताल पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत एक्शन लिया और डीआरसी को इसकी सूचना दी और दोनों लड़कियों की तलाश में जुट गईं।सूचना पर मालूम हुआ कि दोनों लड़कियां टैक्सी से हल्द्वानी की ओर निकली है, वायरलेस पर जानकारी मिलने पर ज्योलीकोट की पुलिस भी सक्रिय हो गयी और दोनों लड़कियों को ज्योलीकोट में पकड़ लिया गया।ज्योलीकोट चौकी प्रभारी जोगा सिंह के अनुसार दोनों लड़कियों की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी द्वारा काउंसिलिंग करवा दी गयी है,लेकिन काउंसिलिंग के बाद भी दोनों लड़कियों ने माँ के साथ जाने को मना कर दिया जिसके बाद समझा बुझा कर दोनों लड़कियों को उनके ताऊ के साथ भेज दिया गया है।