नैनीताल ब्रेकिंग - स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ कार्यालय में कार्यरत युवक की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

सरोवर नगरी नैनीताल में शुक्रवार का दिन एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है।बीते मंगलवार 2 जून को नैनीताल निवासी स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ कार्यालय में प्रचार प्रसार बीसीसी फेसिलेटर के पद पर कार्यरत जिस युवक में कोरोना पॉजिटिव होने की खबरें आग की तरह फैल गयी थी,उस युवक की कोरोना रिपोर्ट आज नेगेटिव आयी है।हालांकि युवक का रैपिड एन्टी बॉडी टेस्ट पॉजिटिव आया था और युवक को नैनीताल के टीआरसी सूखाताल में क्वारंटाइन भी कर दिया था,आज इस युवक की नोवेल कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जिससे युवक के परिजनों को ही नही बल्कि स्वास्थ्य विभाग से लेकर आमजन को भी काफी राहत मिली है।

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से सरोवर नगरी में कोरोना संक्रमण को लेकर काफी भय का माहौल बन गया था,जिला अस्पताल के चिकित्सकों सहित स्वास्थ्य कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की अफवाहों से पूरे नैनीताल में तमाम तरह की बातें होने लगी थी,गुरुवार को जब सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी तब जाकर उन अनर्गल बातों पर लगाम लग सकी ,वही आज नैनीताल के रैम जे निवासी युवक की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने से नैनीताल में शांति बन गयी है,अब नैनीताल में फ़िलहाल कोई भी कोरोना पॉजिटिव नही है।