नैनीताल:मुकेश धस्माना मदन मेहरा और जावेद हुसैन अभिनीत फिल्म फायर इन द माउंटेन को लॉस एंजिल्स में मिला बेस्ट ऑडियंस अवार्ड

उत्तराखंड में प्रतिभा की कोई कमी नही और जब बात नैनीताल की हो तो यहां से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन कलाकारों ने अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है।नैनीताल के मुकेश धस्माना ,मदन मेहरा जावेद हुसैन अभिनीत फिल्म"फायर इन द माउंटेन"इनदिनों चर्चा का विषय बना हुई है।लॉस एंजिल्स में आयोजित फ़िल्म फेयर अवार्ड में इस फ़िल्म को बेस्ट ऑडियंस अवार्ड मिला है ।दरअसल पिछले दिनों ही लॉस एंजिल्स में आयोजित फ़िल्म फेयर अवार्ड में 19वे भारतीय फिल्म फेस्टिवल में ये अवार्ड "फायर इन द माउंटेन"को दिया गया।ये फ़िल्म पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों के अभाव में ज़िन्दगी बसर कर रहे ग्रामीणों की समस्याओं पर आधारित फिल्म है।ये फ़िल्म लगभग 82 मिनट लंबी है ।इसी फिल्म में लीड रोल में एनएसडी पास आउट अल्मोड़ा के चंदन बिष्ट को बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला है चंदन बिष्ट उत्तराखंड की फ़िल्म जूती में नज़र आये थे जिन्होंने अपने अभिनय से सबका दिल जीत लिया था।इस फ़िल्म में नैनीताल के प्रतिभावान कलाकार मुकेश धस्माना, मदन मेहरा,जावेद हुसैन, और अन्य कलाकारों ने अभिनय किया है।मुकेश धस्माना इस शार्ट फ़िल्म में ग्राम प्रधान की भूमिका में नज़र आये है, वहीं मदन मेहरा ऑर्थोपेडिक सर्जन के रूप में नज़र आये।मुकेश बताते है कि इस फ़िल्म की शूटिंग मुनस्यारी, पिथौरागढ़ अल्मोड़ा इत्यादि जगहों पर हुई है फ़िल्म में उन गांवों के लोगो की मुख्य समस्या को दर्शाया गया है जहां सड़के नही है और बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल जाने में,गांव वालों को अस्पताल जाने में,और ऐसी ही न जाने कितनी समस्याओं को जो कि सड़कों के ना होने से गांवों में उतपन्न होती है को बखूबी दर्शाया गया है।नैनीताल के ही जावेद हुसैन ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है।

मदन मेहरा कहते है कि लॉस एंजिल्स में 20 से 27 मई तक आयोजित 19वे भारतीय फिल्म फेस्टिवल में 17 भाषाओं की तकरीबन 40 फिल्में प्रदर्शित की गई थी इनमें 16 महिला निर्माताओं की फिल्मों को भी जगह दी गयी है।

नैनीताल के कलाकारों की इस फ़िल्म को बेस्ट ऑडियंस अवार्ड मिलने पर समूचे शहर में खुशी की लहर है।