नैनीताल में भीड़भाड़ वाली जगहों को किया सेनिटाइज,बेवजह घूमते युवकों को करवाई उठक बैठक।

कोरोना की महामारी को रोकने के लिए सरोवर नगरी नैनीताल में नगर पालिका द्वारा बुधवार को भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर सैनिटाइज किया गया, ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके,सख्त निर्देशों के तहत 10 बजे के बाद बाजार आज भी पूरी तरह बन्द रहे,लेकिन सड़कों पर लोग किसी न किसी काम का बहाना करके सड़कों पर निकलने से ज़रा भी गुरेज नही कर रहे, इसके मद्देनजर अब सरकार और प्रशासन सख्त हो चला है, बेवजह बाजारों में घूम रहे लोगों को उठक बैठक कराने के साथ साथ चलान भी किए जा रहे। दुकानदारों को भी सख्त निर्देश दिए है कि वे मास्क लगाए लोगों को ही समान दे।

कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम करने के लिए उत्तराखंड राज्य में लॉक डाउन कर दिया गया था,जिसके बाद सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री ने सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की ही दुकानें सुबह 7 से 10 बजे तक खोलने के आदेश दिए थे।इन तीन घंटो में आज नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में मच्छी बाजार जैसा नज़ारा था,राशन,सब्जी मेडिकल हर ज़रूरत के सामानों की दुकानों में भेड़ बकरियों की तरह लोग नज़र आये,गौरतलब है कि कोरोना महामारी के रूप में देश मे ना फैल सके इसके मद्देनजर पूरे देश मे ज़्यादातर राज्यो को लॉक डाउन कर दिया गया है ,हर राज्य से दिशा निर्देश जारी किए गए है कि भीड़ इक्कठी ना करें,क्योंकि कोरोना वायरस का स्रोत कब और कहां हो कुछ नही कहा जा सकता, लेकिन इतनी हिदायतों के बाद भी लोग खरीदारी करने के लिए जगह जगह भीड़ इक्कठी करने से बाज नही आये,7 से 10 तक सिर्फ ज़रूरत का सामान लेने ही लोगों को छूट दी गयी थी इसका फायदा उन लोगों ने भी उठाया जो सर्फ टहलने के लिए बाहर निकले थे।तीन घण्टो तक ही दुकान खोलने के आदेश फेल होते दिखाई दिए,लोगों ने भीड़ तो इक्कठी की ही साथ मे कोरोना वायरस से बचने या सुरक्षा के लिहाज को भी दरकिनार करते हुए बिना मास्क पहने ही कई लोग दिखाई दे रहे थे।

वहीं नैनीताल मल्लीताल की सब्जी मंडी में भी धूल धक्कड़ के बीच लोग भीड़ लगाकर सब्जियां खरीदते दिखाई दिए,हालांकि बाज़ारो में मल्लीताल थाना के कोतवाल अशोक कुमार के साथ पुलिस टीम भी लगातार लोगों को भीड़ इक्कठी ना करने की सख्त हिदायत देते रहे,इसके बावजूद लोग नही माने।कुछ दुकानदारों ने समझदारी दिखाते हुए दुकानों को आधा ही खोला ताकि दुकान के अंदर भीड़ इक्कठी ना हो पर दुकान के बाहर ही लोगों का हुजूम उमड़ने लगा।

गौरतलब है कि उत्तराखंड में कोरोना महामारी के रूप में ना फैल पाए इसके लिए राज्य के सीएम ने जनता से खुद को पूरी तरह लॉक डाउन अर्थात घर पर ही रहने की सलाह दी है ,सीएम ने जनता से ये भी अनुरोध किया है कि आप लोग अपने आस पड़ोस संबंधी इत्यादि से भी दूरी बनाकर रखे और किसी मे भी कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दे तो तुरंत इसकी जानकारी 104 पर दे और सतर्क रहें।

बता दे कि सोमवार को भी राज्य के कुछ जिलों में धारा 144 लगाई गई थी ,कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलने से भरी दुष्परिणाम सामने आ सकते है इसलिए एहतियातन राज्य इस वक्त पूरी तरह हाई अलर्ट मोड पर है।