नैनीताल में वीकेंड पर पर्यटकों की आमद से हुआ इजाफ़ा, पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यवसासियों के चेहरे खिले

सरोवर नगरी नैनीताल में मार्च में कोरोना लॉकडाउन के बाद अब वीकेंड पर पर्यटकों की आमद में इजाफ़ा होने लगा है। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा उत्तराखंड में तीन दिन आने वाले पर्यटकों को कोविड टेस्ट से छूट देने के बाद अर्से से बंद पड़ी पर्यटन गतिविधियां शुरू होने लगी है।


दिनो के लिए राज्य में आने वाले पर्यटकों को कोविड टेस्ट में छूट के बाद गर्मी से बचने के लिए पर्यटक पहाड़ो का रुख करने लगे है वीकेंड में पर्यटकों की बढ़ती आमद से वीरान पड़े पर्यटक स्थलो में फिर से रौनक लौटने से  पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिले हुए है। पर्यटक यहां पहुँचकर घुड़सवारी और झील में नौकायन के साथ ही खुले मौसम में हिमालय की पर्वत श्रंखलाओ का नजारा देखने पहुँच रहे है।





पर्यटकों की बढ़ती आमद से पर्यटन कारोबार से जुड़े व्यवसाय से जुड़े लोगों को रोजीरोटी के लिए दूसरे का मुंह ताकना नहीं पड़ेगा। पर्यटकों की आमद बढ़ने के बाद शहर में बंद होटल व गेस्ट हाउस खुलने लगे हैं। फिलहाल एक दर्जन बड़े तथा दो दर्जन छोटे होटल खुल गए हैं। अक्टूबर माह से अधिकांश होटलों के खुलने की पूरी संभावना जतायी जा है।