नैनीताल:लॉक डाउन के बाद आज पहली बार खुले नैना मंदिर के कपाट बच्चों और बुजुर्गों को नही है प्रवेश की अनुमति

कोरोना महामारी के चलते लगाए गए लॉक डाउन के बाद पिछले तीन महीनों से बन्द नैनीताल के नैना देवी मंदिर के कपाट आज से सशर्त खुल गए हैं।केंद्र सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सुबह 7 बजे से 11 बजे और दिन में 3 बजे से शाम 7 बजे तक ही मंदिर का द्वार खोला जा रहा है।जिसमे 10 साल से छोटे और 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगो पर सख्त पाबंदी की गई है,साथ ही मंदिर परिसर के अंदर श्रद्धालुओं को दूर से ही देवी देवताओं के दर्शन करने की अनुमति दी गयी है ,अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद आज जब पहली बार मंदिर के कपाट खोले गए तब कोरोना से लड़ने के लिए एहतियातन श्रद्धालुओं की थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई और सेनिटाइजर भी उपलब्ध करवाया गया।नैना देवी मंदिर के अंदर बने सभी देवी देवताओं के छोटे मंदिरों के बाहर रस्सी बांधी गयी है ताकि मंदिर के अंदर कोई भी प्रवेश न कर सके। साथ ही मंदिर परिसर के अंदर धूप बत्ती,दिया,प्रसाद इत्यादि निषिद्ध किया गया है। मंदिर के अंदर सामाजिक दूरी के मद्देनजर सिर्फ 10-10 श्रद्धालुओं को ही जाने की अनुमति दी गयी है।वहीं मंदिर के बड़े घण्टो में भी कपड़ा लगा दिया गया है ताकि बार बार छूने से संक्रमण के खतरे को रोका जा सके।नैना देवी मंदिर के अलावा नगर के अन्य धार्मिक स्थल भी सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए आज से खोल दिये गए हैं।