नैनीताल:विधायक संजीव आर्य ने होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन की मांग एक पत्र के द्वारा भिजवाई मुख्यमंत्री को

नैनीताल होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन को अब विधायक संजीव आर्य का साथ मिल गया है ,विधायक ने संगठन की कोविड 19 के नियमो में ढील देने की मांग को एक पत्र के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत तक पहुंचाई है।विधायक संजीव आर्य ने पत्र के माध्यम से कहा है कि होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन की ओर से उन्हें अवगत करवाया गया है कि कोरोना महामारी के दौर में उनके कारोबार में आ रही समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा है। संगठन के पदाधिकारियों ने समस्याओं के निदान के लिए सुझाव भी दिए है, जिन पर सरकार को अपने स्तर पर कदम उठाने की ज़रूरत है। उत्तराखंड राज्य में आने वाले टूरिस्ट की जांच प्रवेश करने से पहले ही बॉर्डर पर करने की मांग भी संगठन द्वारा की गई है, इससे राज्य में कोरोना का खतरा नही होगा। कोविड 19 की जांच बॉर्डर पर करने के बाद टूरिस्ट बिना किसी बाधा के राज्य में आ संकेंगे इससे पर्यटन कारोबार भी धीरे धीरे पटरी पर आ जायेगा। साथ ही पर्यटकों को क्वारंटाइन करने की समय सीमा 7 दिन से 3 दिन करने की मांग की है और कहा है कि क्वारंटाइन करने के लिए चिन्हित होटलों को फ्री कर कोई स्थायी कोविड केयर सेंटर बनाया जाए।