नैनीताल वैक्सीन ब्रेकिंग : वैक्सीन लगने के बाद तीन की तबियत बिगड़ी कुछ ने टीका लगवाने से किया मना

अब तक के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत नैनीताल जनपद में शनिवार 179 लोगो को कोरोना का टीका लगाया गया। लोगो के बीच एक उत्सुकता बनी रही। सीएमओ भागीरथी जोशी के मुताबिक जनपद मुख्यालय के बीडी पांडे अस्पताल में 66 लोगो को कोरोना की वैक्सीन दी गई। वही महिला अस्पताल में 40 फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को कोरोना के सुरक्षा कवच के रूप में वैक्सीन दी गयी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में 73 लोगो का वैक्सिनेशन किया गया।


मिली जानकारी के मुताबिक वैक्सिनेशन के दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज में एक नर्स की तबियत खराब हो गयी। बताया जा रहा है कि वैक्सीन लगने के बाद नर्स को घबराहट और घुटन होनी शुरू हो गयी जिसके बाद नर्स को तुरंत सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। नर्स की पल्स रेट, ब्लड प्रेशर, इत्यादि सामान्य थे। प्राथमिक उपचार केबाद शाम को ही नर्स को छुट्टी दे दी गयी, इसके अलावा महिला अस्पताल में भी ऐसा ही मामला सामने आया जब वैक्सिनेशन के दौरान एक आशा वर्कर और एक अन्य कर्मी को भी घबराहट और घुटन महसूस हुई साथ ही चक्कर भी आया, कुछ देर बाद दोनों की तबियत सामान्य हो गयी।वही नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में कई स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगवाने से डर लग रहा था जिसके बाद उन सभी को समझाया गया कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है तब जाकर उन्होंने टीका लगवाया। वही नैनीताल में आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी टीका लगना था उन्हें टीकाकरण की सूचना भी दी गयी लेकिन उन्होंने सूचना नही मिलने और नैनीताल से बाहर होने की बात कहकर टीका नही लगवाया। शनिवार को करीब 300 लोगो को टीका लगना था जिनमे से 179 के ही टीका लग पाया। अब सोमवार को छूटे हुए सभी लोगो का वैक्सिनेशन किया जायेगा।