नैनीताल:सरोवर नगरी नैनीताल जल्द बनेगी हैरिटेज सिटी शहर का कायाकल्प करने को लेकर प्लान किया जा रहा है तैयार

नैनीताल शहर को हैरीटेज सिटी के रुप में पहचान देने की कवायत शुरु हो गई है। शहर का रंगरुप बदलने के लिये प्लान तैयार किया जा रहा है तो शहर के बाजारों को भी पहाड़ी शैली में निर्माण किया जाना है। इसके साथ ही स्कूल और यातायात प्लान भी तैयार किया जा रहा है जिसमें पर्यटकों को पहाड़ की संस्कृति के दर्शन होंगे। डीएम नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने बताया कि इसके लिये शहर को एक नई पहचान देने का प्रयास है साथ ही शहर में पार्किंग व्यवस्थाओं को भी दूरस्त करने के साथ पैदल चलने वाले लोगों के लिये भी कार्ययोजना तैयार की गई है। डीएम नैनीताला ने कहा कि गांधी ग्राम में एस्ट्रो विलेज के रुप में विकसित किया जायेगा तो चौराहों का सौन्दर्यकरण किया जाना है और ओपन एयर थ्रियेटर के साथ रामलीला मैदान को भी एकदम पहाड़ी शैली में निर्माण किया जाना है।