नैनीताल:हर घर की पहचान बेटियों के नाम अभियान के तहत सभासद और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने हर घर के बेटी को नेम प्लेट्स के साथ दिया सम्मान

"कोई पद चिन्हों पर चलता है तो कोई पद चिन्ह बनाता है"

जी हां इसी सोच के साथ अब नैनीताल जिले में "हर घर की पहचान बेटी के नाम"अभियान के तहत हर घर के बाहर बेटियों के नाम की प्लेट लगाने की कवायद जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निर्देशानुसार शुरू हो गयी है।27 फरवरी से प्रत्येक घर के बाहर बेटियों के नाम की नेम प्लेट लगनी शुरू हो चुकी है कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने किया था इसी पहल को आगे बढ़ाते हुए आज नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में वार्ड नम्बर 14 के हर घर मे सभासद मोहन नेगी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बेटियों के नाम की नेम प्लेट्स लगाई गई। इन नेम प्लेट्स की खास बात ये है कि बेटियों का नाम प्लेट्स में उत्तराखंड की संस्कृति की पहचान ऐपण द्वारा उकेरा गया है ,इन नेम प्लेट्स का निमार्ण उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत की प्रमुख लोक कला ऐपण के माध्यम से करने का निर्णय इसीलिए लिया गया है ताकि उत्तराखंड की संस्कृति को बचाया जा सके। फरबेटियां हर घर की शान होती है उन्ही से घर रौशन होता है बेटियां ही स्वाभिमान होती है के संकल्प के साथ आज सभासद मोहन नेगी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के संग घर घर घूम कर बेटियों को उनकी नेम प्लेट्स दी और स्वयं इन नेम प्लेट्स को घर के बाहर लगवाया भी।



आपको बता दें कि जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल यूं तो अपने अनोखे और उत्कृष्ट कार्यो के लिए प्रसिद्ध है उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर बेटियों के लिए जो काम किया है उससे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को एक नई गति भी मिलेगी साथ ही नैनीताल जिला पहला ऐसा जिला बन गया है जहाँ अब लोगो के घर उनकी बेटियों के नाम से जाने जाएंगे।जी हां जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल के तहत नगर पालिका को निर्देश दिए थे कि हर घर का सर्वे किया जाए और एक लिस्ट तैयार की जाए जिसमे घर घर जाकर लड़कियों की डिटेल्स एकत्रित की जाए इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को ये ज़िम्मेदारी सौंपी गई थी और अब तक कई घरों का सर्वेक्षण किया जा चुका है।वार्ड नम्बे 14 में सभासद मोहन नेगी के साथ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बीना उप्रेती,नैना साह,आशा,चंपा,इत्यादि लोग शामिल थे।