पिथौरागढ़ उपचुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न

44-पिथौरागढ़ विधानसभा उप निर्वाचन शान्तिपूर्वक सम्पन्न हो गया है। मतदान समाप्ति तक कुल 47.48 प्रतिशत मतदान हुआ।सोमवार को प्रात: 8:00 बजे सभी 145 मतदेय स्थलों में मतदान प्रारम्भ हुआ।सभी मतदान केन्द्रों में मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्वक सम्पन्न रही। भारत निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक सामान्य राशिद खान एवं प्रेक्षक ब्यय कल्याण नाथ, जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे, पुलिस अधीक्षक आर सी राजगुरु, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप साह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी आर डी पालीवाल, रिटर्निंग अधिकारी तुसार सैनी द्वारा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदेय स्थलों का निरीक्षण किया गया।मतदान समाप्ति के बाद नजदीक क्षेत्र की मतदान पार्टियों द्वारा ईवीएम व मतदान सामग्री कलैक्शन सेन्टर में जमा की जा रही हैं।विधानसभा क्षेत्र के एक मतदेय स्थल देवदार जहॉ ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया था उक्त बूथ में 2 मत पड़े।

राजेन्द्र कुमार जोशी अस्कोट पिथौरागढ़