पिथौरागढ़ के थल तहसील अन्तर्गत आमथल गांव में पुलिस ने 700 लीटर कच्ची शराब पकड़ी।

कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन घोषित किया गया है, जिससे सरकारी शराब की दुकानें बन्द हैं, इस कारण अब कच्ची शराब बेचने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय नजर आ रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले के तहसील थल से 8 किलोमीटर दूर आमथल गांव से थल बाजार व आमथल गांव में कच्ची शराब के धडल्ले से आने व बेचने की सूचना लोगों द्वारा तहसील थल के  तहसीलदार डॉ ललित मोहन तिवारी को दी गई थी, सूचना के आधार पर तहसीलदार ने राजस्व टीम व थल थाना की पुलिस टीम का संयुक्त टीम गठन कर तहसीलदार थल डॉ ललित मोहन तिवाड़ी मौके पर पहुंच कर ढेढ़ घंटे की नाके बंदी के बाद गांव में घेराव कर, गांव के ही पास खेत से (700)सात सौ कच्ची लहन शराब बरामद किया, ये लहन बीस लीटर के जार व पन्द्रह लीटर के कनस्तर(40) में छुपाकर रखे गए थे। काफी देर के खोजबीन के बाद कोई हाथ नहीं आने से इस लहन को टीम ने मौके पर ही नष्ट कर दिया, तहसीलदार  ने इसकी सूचना जिलाधिकारी को भेज दी है। वहीं तहसीलदार ने इस पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग को निर्देशित किया है, इतनी मात्रा में कच्ची शराब को नष्ट किए जाने की यह अब तक प्रशासन की सबसे बड़ी कार्यवाही हैं। तहसीलदार ने बताया क्षेत्र में इस तरह से कच्ची शराब बनाने वालों के ऊपर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। तहसीलदार डॉ ललित मोहन तिवाड़ी का कहना है कि आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी, साथ ही पुलिस व राजस्व पुलिस को निर्देशित किया है कि लगातार छापे मारी जारी रखने को कहा गया है।