पिथौरागढ़ जिले के कनालीछीना में एक ही गाँव ख्वाकोट में एक साथ 42 लोग मिले कोरोना पॉज़िटिव

पिथौरागढ़ 16 मई 2021:कोरोना वायरस शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ अब धीरे-धीरे गांवों को भी अपनी गिरफ्त में ले रहा है उत्तराखंड में इस कोरोना केवल मैदानी क्षेत्र ही नहीं बल्कि पहाड़ी जिलों में भी पैर पसार चुका है वर्तमान घटना जिला पिथौरागढ़ के विकासखंड कनालीछीना के ग्राम ख्वाकोट की है जहां विगत कई दिनों से  कई ग्राम वासियों को सर्दी जुखाम बुखार की शिकायत होने पर 12 मई को  गांव के 96 लोगों का सैंपल लिया गया था जिसमें से 42 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए सभी लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है तथा गांव में आवश्यक दवाइयों का वितरण किया जा रहा है इससे 2 दिन पूर्व भी ग्राम डोडा में 24 लोगों के संक्रमित पाए जाने से ग्राम वासियों ने आवश्यक संसाधनों की मांग मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ से की है बीते दिन पिथौरागढ़ जिलवे में 246 लोग संक्रमित पाये गए थे ।