पिथौरागढ़ जिले में हुआ 52.013%मतदान

जनपद पिथौरागढ़ की चारों विधानसभाओं के कुल 587 मतदेय स्थलों में लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 हेतु मतदान प्रक्रिया पूर्ण रुप से  शांतिपूर्वक सम्पन्न हुयी। मतदान प्रक्रिया ठीक प्रातः 7ः00 बजे सभी बूथों में प्रारम्भ हुयी ,इससे पूर्व सभी बूथों में प्रत्याशियों के मतदान अभिकर्ता की उपस्थिति में माॅक पोल किया गया। जिलानिर्वाचन अधिकारी डाॅ0 विजय कुमार जोगदण्डे एवं निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त माननीय प्रेक्षक एस के खान द्वारा विभिन्न बूथों का स्थलीय निरिक्षण किया गया।मतदान के दिन सभी चारों विधानसभाओं से प्रत्येक दो घंटे में पड़े मतों की जानकारी प्रत्येक बूथवार जिला कन्ट्रोल रुम को उपलब्घ करायी गयी, जहां से प्रत्येक दो घंटे की मतदान सम्बंधी जानकारी निर्वाचन आयोग को दी गयी ,जनपद में चारों विधानसभाओं में  लगभग कुल 52.01 प्रतिशत मत पड़े, जिसमें 42 धारचूला में लगभग 52.90 43 डीडीहाट में लगभग 51.06, 44 पिथौरागढ़ में लगभग 52.79, 45 गंगोलीहाट में लगभग 50.77 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।



 जनपद दिव्यांग एंव बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचाने हेतु विशेष व्यवस्था निर्वाचन विभाग की ओर से की गयी थी, जिसमें पोल वाॅल्यिंटर द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को उनके निवास स्थान से मतदेय स्थल तक लाया गया ,एंव उन्हें वापस उनके घर तक छोड़ा गया। 

निर्वाचन समाप्ति के पश्चात विधानसभा पिथौरागढ़ के जिला मुख्यालय के निकटस्थ विभिन्न मतदान पार्टियों द्वारा ई.वी.एम. मशीन एंव मतदान सामग्री जिला मुख्यालय के एल.एस.एम. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में चारो विधानसभाओं के बने स्ट्रांग रुम में जमा की जा रही है। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद की चारों विधानसभाओं की दूरस्थ मतदान पार्टियां 587 वापस लौटेंगी,साथ ही उन्होंने ये भी अवगत कराया कि चारों विधानसभाओं हेतु स्ट्रांग रुम एंव मतगणना स्थल एल.एस.एम. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़  बनाया गया है। जनपद में कुल 59 मतदेय स्थलों से मतदान का सजीव प्रसारण किया गया, एंव माईक्रों आब्जर्वर द्वारा 69 क्रिटिकल बूथों  की मानीटरिंग का कार्य माननीय प्रेक्षक महोदय सामान्य के दिशा निर्देशन में किया।देर सायं 9 बजे तक 44-पिथौरागढ़ की लगभग 20 मतदान पार्टीयां, जिला मुख्यालय पहुच गयी। सभी मतदान पार्टीयांे द्वारा ई.वी.एम. मशीन एंव मतदान सम्बन्धी सामग्री सम्बंधित विधानसभावार कलैक्सन सैन्टर मैं जमा की गयी ,जिसे एल.एस.एम. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पिथौरागढ़ में बने स्ट्रांग रुम में रखा गया है, जिसकी सुरक्षा हेतु आई.टी.बी.पी. की 2 कम्पनीयों, पुलिस, एवं पी.एस.सी. को तैनात किया गया है, इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाये गये हैं। 

         जिलानिर्वाचन अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने शातिपूर्वक मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद के समस्त मतदाताओं, निर्वाचन में तैनात समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों सुरक्षा कर्मियों को बधाई देते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।