पिथौरागढ़ ज़िले में कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारी हुई पूरी

पिथौरागढ़ ज़िले में कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारी पूरी हो गयी है। पहले चरण में हैल्थ वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जायेगी। जिसके लिए पिथौरागढ़ के 4 हजार एक सौ उनचालीस लोगो की सूची तैयार कर ली गयी है। प्रशासन ने वैक्सीन को स्टोर करने के लिए कोल्ड चैन को भी तैयार कर लिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में जिले में लगभग 10 हज़ार लीटर क्षमता का कोल्ड स्टोरेज मौजूद है। जिनमे पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन स्टोर की जा सकती है। देश मे जैसे ही वैक्सीनेशन शुरू होगा वैसे ही सीमांत जनपद में भी लोगो को वैक्सीन लगानी शुरू कर दी जायेगी।