पीएम मोदी ने सोशल डिस्टेनसिंग के लिए एक कन्या के द्वारा की जनता से अपील।

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए भारत मे 21 दिन का लॉक डाउन किया गया है,इधर चैत्र माह के नवरात्र भी चल रहे हैं,ऐसे में पीएम मोदी द्वारा कन्या के माध्यम से जनता को घर पर ही रहने की अपील करना सोशल मीडिया में लोग खूब पसंद कर रहे हैं।दरअसल रविवार 29 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर एक फोटो शेयर की है जिसमे एक नन्ही बच्ची हाथ मे प्लेकार्ड लिए है और उसमें लिखा है कि "अगर मैं माँ के गर्भ में 9 माह रह सकती हूं तो भारत माँ के लिए हम 21 दिन घर पर क्यों नही रह सकते"।




कन्या के माध्यम से नवरात्रों में डिस्टेनसिंग कई अपील करना देश की धार्मिक भावनाओं को दर्शाता है,दूरदर्शन के प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण और महाभारत का प्रसारण भी इसी के तहत आता है।

इससे पहले भी मोदी ने मन की बात में जनता से माफी मांगते हुए कहा था कि पिछले दिनों कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े है जिनसे गरीब जनता को परेशानी हुई,सभी लोगो से मैं माफी मांगता हूं,आपकी परेशानी को मैं समझता हूं लेकिन कोरोना के खिलाफ लड़ाई में इसके सिवाय कोई चारा नही था,किसी का मन नही करता है,लेकिन मुझे आपको सुरक्षित भी रखना है,इसीलिए दोबारा माफी मांगता हूं।आप सब लॉक डाउन का पालन कीजिये,कुछ लोग कोरोना को गंभीरता से नही ले रहे हैं वो इस गलतफहमी में ना रहे, कई देश बर्बाद हो गए।

गौरतलब है कि भारत मे अब तक 1000 से ज़्यादा मामले कोरोना संक्रमण के आ चुके हैं और 86 लोग ठीक हुए तो मरने वालों की संख्या 25 के पार पहुंच चुकी है,सबसे ज़्यादा मौते महाराष्ट्र में हुई हैं।इसीलिए लॉक डाउन का पालन करने की अपील की जा रही है।