पुलिस कर्मीयों का मिला सीपीआर का प्रशिक्षण

पुलिस कर्मीयों का मिला सीपीआर का प्रशिक्षण 
बेरीनाग।एसडीआरएफ टीम के द्वारा बेरीनाग थानें में पुलिस कर्मीयां को सीपीआर कार्डियो पल्मोनेरी रिससिटेशैन का तकनीक ज्ञान देने के साथ इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया। इस मौके पर प्रभारी कुलदीपक पांडे ने प्राथमिक चिकित्सा और जब सांस लेने में असमथ्ज्र्ञ हो या कोई बेहोश हो जाये और हार्ट अटैक आने पर किस तरह से जान बचाई जा सकती है इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया और बिजली का करंट लगने और दम घुटने और पानी मंें डूबने पर सीपीआर की मदद की मिलती है। इस दौरान होने वाली विभिन्न क्रियाआंें के बारे में बताया। इस मौके पर थानाध्यक्ष हेम पंत,एसआई भगवान गोवस्वामी,विजय नेगी,कंचन कैड़ा,हेम फुलारा,दयाल कुमार,सुरेन्द्र दानू,प्रदीप नगकोटी,सुन्दन जेठी सहित आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।