पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल पंपों पर किया प्रदर्शन।

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के दामों में की गई बेतहाशा वृद्धि के विरोध में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पेट्रोल पंपो पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ रोष जताते हुए नारेबाजी की। भवानीगंज स्थित पेट्रोल पंप पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक रणजीत सिंह रावत के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि पेट्रोल और डीजल के दामों में केंद्र सरकार द्वारा जो वृद्धि की गई है उससे आज देश वृद्धि के नाम पर नंबर वन पर आ गया है।


उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार की जा रही वृद्धि से जनता का रोष सरकार के खिलाफ बढ़ने लगा है, उन्होंने इस बढ़ी हुई मूल्यवृद्धि को सरकार से शीघ्र वापस लेने की मांग की है मूल्य वृद्धि वापस ना होने पर उन्होंने पूरे प्रदेश में सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने का भी ऐलान किया है। इस दौरान डॉक्टर निशांत पपनै, अनिल अग्रवाल खुलासा, अतुल अग्रवाल, विनय पडालिया, अतुल शर्मा, किशोरी लाल, ताईफ खान, गुलजार अली, देशबंधु रावत, महेंद्र प्रताप सिंह बिष्ट, वीरेंद्र तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।