पौड़ी में अब भाजपा दफतर में जा पहुंचा कोरोना, बीजेपी जिला उपाध्यक्ष सुमनलता ध्यानी की रिपोर्ट आयी पॉजिटिव

पौड़ी में तेजी से बढ रहा कोरोना अब भाजपा दफतर भी जा पहुुंचा है यहां भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष सुमन लता ध्यानी की रिर्पोट कोरोना पाजीटिव आयी है जिससे भाजपा सख्ते में हैं वहीं जिला उपाध्यक्ष सुमन लता ध्यानी के होम आइसोलेट होने पर भी कई सवाल खडे हो गये हैं। बताया जा रहा है कि सुमन लता ध्यानी किराये के भवन में रहती है जिस पर सैपरेट रूम व शौचालय की व्यवस्था अलग से नहीं है। ऐसे में यहां होम आइसोलेट होने के लिये जो मानक बनाये गये हैं वो पूरे न होने की बात भी सामने आ रही हैं। वहीं अभी हाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर भाजपा की जिला उपाध्यक्ष 17 सितम्बर को ही भाजपा के सफाई अभियान कार्यक्रम में शामिल होने के साथ ही पौधरोपण व जिला अस्पताल में मरीजो को फल वितरित करने व मोदी केक पार्टी तक में शामिल हुई थी। 


इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक मुकेश कोली तक शामिल हुए थे हालांकि विधायक को जैसे ही इस बात की सूचना मिली कि बीजेपी की जिला उपाध्यक्ष पौड़ी सुमन लता ध्यानी कोरोना पाजिटीव आयी है वैंसे ही विधायक ने अपना कोरोना टैस्ट करवाया जिस पर विधायक की रिपोर्ट नेगिटीव आयी है। वहीं 17 सित्मबर के ही कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्षा शांति देवी जिलाध्यक्ष बीजेपी संपत सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम व कई बीजेपी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। वहीं जिला मुख्ययालय के पत्रकार भी इस कार्यक्रम की कवरेज में पहुंचे थे हांलांकि सभी पत्रकारों ने तो अपना कोरोना टैस्ट करवा लिया है लेकिन इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले बीजेपी कार्यकर्ता व सत्ताधारियों ने अपना कोरोना टैस्ट अब तक नही करवाया है। हालांकि अब स्वस्थ्य विभाग इनके सैंपल लेने की तैयारी में हैं। सुमन लता ध्यानी के होम आईशोलेट होने पर खडे हो रहे सवालो पर जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने बताया कि होम आइसोलेट इच्छानुसार हो सकते हैं। हालांकि इसके लिये होम आइसोलेशन के मानक भी निर्धारित किये गये हैं जिन्हे पूरा आवश्यक है अगर ये मानक पूरे नही हो रहे तो इसकी जांच करवायी जायेगी।