फैक्ट चेक : 15 जून से हर भाषा मे भारत का नाम भारत ही होगा

इनदिनों सोशल मीडिया में एक और मैसेज वायरल किया जा रहा है जिसमे दावा किया गया है कि 15 जून से हर भाषा मे भारत का नाम भारत ही होगा।आवाज़24x7 ने जब इस वायरल  मेसेज की तहकीकात की तो पाया कि ये वायरल मेसेज बिल्कुल गलत है ,क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने भारत का नाम इंडिया से बदलकर भारत रखने की याचिका को खारिज कर दिया है, दिल्ली निवासी नमह ने संविधान के पहले अनुच्छेद में संशोधन की मांग करते हुए देश का नाम इंडिया से भारत करने की गुहार लगाई थी,और कहा था कि इंडिया एक ग्रीक शब्द है जिसमे भारत की गुलामी झलकती है इसलिए इसे बदल कर अंग्रेजी में भी भारत ही कर देना चाहिए।



वायरल पोस्ट ।



जिस पर 3 जून को कोर्ट ने याचिका को ये कहकर खारिज कर दिया कि हम यह नही कर सकते है संविधान में पहले से ही देश का नाम भारत है।



वायरल पोस्ट 


गौरतलब है कि अनुच्छेद-1 कहता है, इंडिया, जो भारत है वह राज्यों और क्षेत्रों का एक संघ होगा। सुप्रीम कोर्ट में इसी अनुच्छेद-1 से इंडिया को हटाकर इसकी जगह पर भारत या हिन्दुस्तान किए जाने की मांग की गई थी,हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने इसपर कोई फैसला नहीं सुनाया।

सोशल मीडिया में वायरल हो रही पोस्ट बिल्कुल बेबुनियाद है ।