फैक्ट चेक - कोरोना वायरस की 3 घंटे के अंदर ठीक कर देने वाली वैक्सीन तैयार है ।

कोरोना वायरस की महामारी से आज पूरी दुनिया एकजुट होकर लड़ रही है,अभी तक कोरोना वायरस कोविड 19 का कोई एंटीडोट नही बन पाया,हांलाकि अमेरिका में कुछ ही दिन पहले कोरोना वायरस के लिए एक वैक्सीन तैयार की है जिसका परीक्षण एक महिला पर किया गया है।इसी बीच सोशल मीडिया में कोरोना वायरस की दवाइयों को लेकर ख़बरों का बाजार गर्म होने लगा है,अफवाहों के बाजार से खबरे तेज़ी से वायरल भी होती हैं,अब जो खबर वायरल हो रही है उसमें ये कहा गया है कि "बढ़िया खबर!  कारोना वायरस वैक्सीन तैयार। इंजेक्शन के बाद 3 घंटे के भीतर रोगी को ठीक करने में सक्षम। अमेरिकी वैज्ञानिकों को सलाम।अभी ट्रम्प ने घोषणा की कि रोशे मेडिकल कंपनी अगले रविवार को वैक्सीन लॉन्च करेगी, और लाखों खुराक इससे तैयार हैं !!!"

इस मैसेज के साथ ये दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस के इलाज के लिए वैक्सीन तैयार कर ली गयी है अगले रोशे मेडिकल कम्पनी इसे जारी करेगी आवाज़24x7उत्तराखंड ने इसकी पड़ताल में पाया कि ये खबर गलत है अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसा कभी नही कहा।आपको बता दें कि रोशे कम्पनी के सीईओ मैट रोज़ ने अब तक सिर्फ कोरोना वायरस परीक्षणों के लिये देने को लेकर एफडीए का आभार व्यक्त किया था,ना कि कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का।

तो कुलमिलाकर आजकल कुछ ज़्यादा ही झूठी खबरे फैल रही है और लोग भी बिना सच्चाई जाने ऐसी खबरों को शेयर भी करते हसीन जिससे जनता के बीच अफवाहों का बाजार गर्म हो जाता है,ऐसी सभी झूठी पोस्टों से बचकर रहें।