फैक्ट चेक - लॉक डाउन को लोगों ने नही माना तो रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने सड़को पर छोड़े 800 शेर।

देश और दुनिया मे लगातार फैल रही महामारी को कुछ लोग गंभीरता से नही ले रहे।कोरोना वायरस की वजह से भारत ही नही बल्कि कई और देशो को भी लॉक डाउन कर दिया है।कोरोना वायरस से जुड़ी तरह तरह की पोस्ट लोग सोशल मीडिया में शेयर कर रहे हैं इन्ही पोस्ट में से एक पोस्ट ऐसी भी आई है जिसमे ज़ी न्यूज़ के पोर्टल के साथ और भी कई न्यूज़ चैनल और पोर्टल पर ये दावा किया जा रहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लोगों को कोरोना वायरस के कारण अपने अपने घरों में ही रहने की अपील की लेकिन लोग नही माने तो पुतिन ने सड़को पर 800 शेर छोड़ दिये।



ये पोस्ट तेज़ी से सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर वायरल हो रही है, आवाज़ 24x7 ने इसकी पड़ताल की तो पाया ये खबर पूरी तरह झूठी है,ऐसा कोई भी आदेश राष्ट्रपति पुतिन के द्वारा नही दिया गया।आपको बता दे कि सड़क पर शेर की फ़ोटो 2016 की है जो एक डेली मेल में पब्लिश हुई थी,ये फोटो साउथ अफ्रीका की है जब 2016 में जोहान्सबर्ग में एक विज्ञापन की शूटिंग चल रही थी तब इस शेर को रिहायशी इलाके में लाया गया था।इसीलिए आवाज़24x7उत्तराखंड न्यूज़ पोर्टल आप सभी से निवेदन करता है कि ऐसे कोई भी खबर अगर सोशल मीडिया में आपको दिखाई देती है तो बिना जांच पड़ताल के उसे आगे फ़ॉरवर्ड ना करे और झूठी पोस्टों का हिस्सा बनने से बचे।