बर्फ पर रोमांचकारी रेस का ऐसा नाजारा जो आपका मन मोह ले

साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मंगलवार को जिला पर्यटन विभाग द्वारा जनपद में पहली बार बर्फ के ऊपर हाई हिमालयन हर्डल रेस का आयोजन किया गया।झाला गांव के निकट आयोजित इस रोमांचक प्रतियोगिता में 73 युवक-युवतियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें से साधना रावत व पंकज पंवार ने क्रमशः बालिका एवं बालक वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया।
       करीब एक सप्ताह तक चले प्रशिक्षण के बाद झाला गांव के निकट आयोजित हाई हिमालयन हर्डल रेस का मंगलवार को आईटीबीपी 12वीं वाहिनी के द्वितीय कमान अधिकारी डीपीएस रावत ने शुभारंभ किया। जिसके बाद ओपन बालक व बालिका वर्ग
में शामिल प्रतिभागियों ने नदी, पहाड़ व बर्फ के बीच बने 3 किमी लंबे ट्रैक को पार किया। इस दौरान प्रतिभागियों का दमखम परखने के लिए जगह-जगह
पाइप क्रॉस, टायर जंप, मंकी क्रॉल आदि 23 हर्डल(बाधाएं) भी लगाए गए थे। जिन्हें सबसे पहले पार करते हुए साधना रावत व पंकज पंवार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि दिव्या राणा व रजनी रावत तथा कुलदीप मखलोगा व कृष्णा चंद अपने-अपने वर्ग में द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस दौरान मुख्य
अतिथि द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। वहीं जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री ने कहा कि इस प्रतियोगिता से युवाओं की शारीरिक व
मानसिक क्षमता का विकास हुआ है। साथ ही उन्हें साहसिक पर्यटन के क्षेत्र में स्वरोजगार करने का अनुभव भी मिला है।उन्होंने पर्यटन को बढ़ावा देने
के लिए अन्य आयोजन भी करने का भरोसा दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों व स्थानीय ग्रामीणों को शतप्रतिशत मतदान करने की शपथ भी
दिलाई गई।