बागेश्वर कर्फ़्यू ब्रेकिंग : 10 मई से अग्रिम आदेशों तक डीएम विनीत कुमार ने लगाया कर्फ़्यू जानिए कौन कौन से क्षेत्र आएंगे कर्फ़्यू की जद में

09 मई 2021 वागेश्वर : आज उत्तराखंड में 5890 लोग कोरोना पॉज़िटिव निकले है और बीते 24 घंटों में 180 मौते कोरोना संक्रमण के चलते हुई है वागेश्वर जिले में आज देहरादून से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार केवल 5 लोगों में ही कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है । वागेश्वर जिले में अब तक 3431 कोरोना पॉज़िटिव हो चुके है जिनमें 2361 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके है बचे हुए 1036 संक्रमित मरीजों में 81 का उपचार कोविड सेंटर में किया जा रहा है शेष 955 घरों में आइसोलेट है तथा कोरोना संक्रमण के चलते 34 मरीजों की मौत हो चुकी है मुख्य चिकित्सा अधिकारी से प्राप्त आज के आकड़ों के अनुसार कोरोना के 104 नए केस आए है और 90 लोगों को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है । और 3 कोरोना संक्रमितों की आज मौत हो चुकी है ।


कोरोना के बढ़ते आकड़ों की वजह से जनपद में 10 मई सुबह 5 बजे तक कर्फ़्यू लगा हुआ है आज के कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने अग्रिम आदेशों तक कफ़र्यू को बढ़ा दिया है कर्फ़्यू के अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र बागेश्वर ,नगर पंचायत क्षेत्र कपकोट ,गरुड बाजार क्षेत्र ,काफलीगैर बाज़ार और कांडा क्षेत्र में कर्फ़्यू के आदेश पारित कर दिये गए है जो अग्रिम आदेशों तक लागू रहेंगे ।