बाघों ने मचाया आतंक, गांव वाले दहशत में

​​आज कल जहाँ लोग बरसात की मार झेल रहे हैं वहीँ जिला मुख्यालय के नजदीकी क्षेत्र सारजूला पट्टी के पांग, बालमा , भट्टकोटि पाटा सहित कई गावं बाघों के आतंक से परेशान हैं कुछ समय पहले तक तो के आस-पास बाघ का डर सूरज ढलने के बाद हुआ करता था लेकिन बाघ अब सूरज ढलने का भी इन्तजार नहीं कर रहा और दिन में क्या सुबह क्या कभी भी गावं के नजदीक पहुँच जा रहा है। गांव में लोगों का डर के मारे घर से बाहर निकलना भी दुश्वार हो गया है लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है | पांगर गावं के सड़क में स्थित एक दुकानदार का कहना है किशाम के 6,7 बजे ही बाघ सडक किनारे दिखने लगता है जिससे सड़क से आने जाने वाले लोगों को जान का खतरा बना हुआ है क्योंकि इसी सडक से होकर कई गावं के लोग रात को अपनी ड्यूटी से घर को जाते हैं और ऐसे में बाइक सवार लोगों के लिए जादा ख़तरा बना हुआ है| कुछ दिन पहले बाघ ने एक गाय को अपना शिकार बनाया फिर उसके बाद घर की दहलीज से कुत्ते को उठा ले गया. 

पांगर गावं की महिला शशी चौहान का कहना है की अब तो महिलाओं का खेतों में जाना भी मुश्किल हो गया है बच्चों को स्कूल छोड़ने जाना यहाँ तक की दिन में भी अकेले घर से बाहर निकलने में भी डर का माहौल बना हुआ है और ये अकेला एक बाघ नहीं बल्कि 3 से 4 बाघ हैं जो कभी भी कंही भी दिख रहे हैं लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि समय रहते इन मांस भक्षी जानवरों को पकड लिया जाए नहीं तो आने वाले किसी भी पल किसी भी दिन कोई बाघ का निवाला बन सकता है |एक तरफ बाघ का खतरा और दूसरी तरफ सूअर का उत्पात , लोगों ने बताया की सूअर ने सारी खेती नष्ट करदी है और बाघ ने बाहर निकलना दुश्वार कर दिया है अब करें तो करे क्या |