बिग ब्रेकिंग:रुद्रपुर का तथाकथित पत्रकार हरिद्वार के होटल में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश करने के मामले में गिरफ्तार

कहते हैं पत्रकार समाज का वो आईना है जिस पर बनने वाले प्रतिबिंब से आम जनमानस जागरूक ही नही बल्कि प्रभावित भी होता है और कई आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए जीवन में आगे बढ़ता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में उत्तराखंड प्रदेश में कथाकथित पत्रकारों ने अपने कुकरणी से पत्रकारिता जैसे साफ-सुथरे पेशे को शर्मसार करते हुए समाज में लोगों को पत्रकार और पत्रकारिता के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया है ।ताजा मामला एक बार फिर उत्तराखंड और उत्तराखंड के जिले ऊधम सिंह नगर से जुड़ा हुआ है। उत्तराखंड जिले के मुख्यालय ऊधम सिंह नगर के महानगर रुद्रपुर के कथा कथित पत्रकार ने इंसानियत को फिर शर्मसार किया है ।इनदिनों उत्तराखंड में कई वेब सीरीज की शूटिंग चल रही है ज़ाहिर है इन वेब सीरीज में स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया जा रहा है।ऐसे ही एक धारावाहिक में काम दिलवाने का लालच देकर दुष्कर्म का प्रयास करने वाले खुद को पत्रकार और निर्देशक कहने वाले एक व्यक्ति को हरिद्वार पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

मामले के अनुसार नैनीताल जिले के रामनगर की नाबालिग लड़की को उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर के कथित पत्रकार और निर्देशक ने "रिश्ता सौतेलेपन"नाम के धारावाहिक में प्रीति झिंगियाना की छोटी बहन का रोल देने का लालच दिया लडकी झांसे में फंस गई और उक्त पत्रकार के साथ हरिद्वार चली गयी लेकिन वहां कथित पत्रकार और निर्देशक ने लड़की को होटल में ले जाकर दुष्कर्म करने की कोशिश की परन्तु लड़की ने  अपनी सूझबूझ से दुष्कर्म होने से पहले ही पूरा मामला परिजनों को बता दिया और परिजनों की शिकायत पर होटल में हरिद्वार पुलिस ने पहुंचकर आरोपी पत्रकार को गिफ्तार कर लिया।

खुद को पत्रकार और निर्देशक बताने वाला ये आरोपी विनोद आर्य पुत्र रामपाल आर्य रुद्रपुर के किच्छा रोड भद्देपुर का निवासी है वही रामनगर की नाबालिग पीड़िता अभी 11 वी की छात्रा है ,पुलिस के मुताबिक आरोपी कथित रूप से खुद को पत्रकार बताता है और टीवी चैनल में काम करने का भी दावा करता है,फ़िलहाल अब विनोद आर्य पुलिस की गिरफ्त में है