बिग ब्रेकिंग: वन विभाग ने कहा आदमखोर को मार गिराया तो क्या आदमखोर के भूत ने ली महिला की जान ?

उत्तराखंड में वन्य जीवों और मानवों के बीच चल रहे संघर्ष पर वन विभाग की नाकामी साफ तौर पर देखी जा सकती है।राज्य का पिथौरागढ़ जिला इनदिनों आदमखोर गुलदार की दहशत में घिरा हुआ है ।वन विभाग का आदमखोर गुलदार को पिंजरे में कैद करने का दावा आज हवा  हवाई साबित हुआ जब पिथौरागढ़ विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सभा पपदेव मे गुलदार के हमले से 40 वर्षीय महिला की मौके पर मौत हो गयी।घटना ढलती दोपहरी करीब 3.50 मिनट पर हुई महिला का नाम बसन्ती देवी बताया जा रहा है, सूत्रों की माने तो बसंती देवी की देवरानी भी पिछले साल गुलदार का निवाला बन चुकी थी।


आपको बता दें कि पिथौरागढ़ के सीमांत जिले में भी एक युवती सहित दो लोगो को गुलदार ने हमले में गम्भीर रूप से घायल कर दिया था,वही पिथौरागढ़ में तीन बच्चों की गुलदार द्वारा हमले में हुई मौत के बाद भी पिथौरागढ़, बागेश्वर और पौड़ी में वन विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था,जिसके बाद वन विभाग ने गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया था और ट्रेंकुलाइज कर गुलदार को पकड़ने के आदेश दिए थे,जिसके बाद जंगल की कॉम्बिंग कर गुलदार को पकड़ लिया गया था लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि आज की घटना के बाद वन विभाग की कलई खुल गयी जिस गुलदार को पकड़ने का दावा वन विभाग कर रहा था उसी गुलदार ने आज बसंती देवी को मौत के घाट उतार दिया,लोगो का कहना है कि वन विभाग ने किसी अन्य गुलदार को पकड़ा था आदमखोर गुलदार अब भी जंगल मे मौजूद है,स्थानीय लोगों में वन विभाग को लेकर ख़ासा गुस्सा व्याप्त है।