बीजेपी विधायक के किचन में थूकने पर जमातियों से हुई तुलना

कोरोना महामारी देश मे तेज़ी से फैल रही है भारत मे कोरोना संक्रमण के मामले चालीस हजार के आंकड़े को पार कर चुके हैं,लेकिन कोरोना का कहर अब भी थम नही रहा। उधर गुजरात के राजकोट में बीजेपी विधायक अरविंद रैयाणी ने एक ऐसी हरकत कर दी जिससे सोशल मीडिया में जमातियों के थूकने का मुद्दा फिर से उछलने लगा। 

दरअसल अरविंद रैयाणी ने उस रसोई घर मे एक जगह थूक दिया जहा से ज़रूरतमंदों को खाना बनाकर वितरित किया जा रहा था। सोशल मीडिया में पत्रकार उमा शंकर ने अरविंद रैयाणी की तुलना जमातियों से करने पर खुद भी तंज कसते हुए ट्वीट कर डाला,जिसके बाद धड़ाधड़ यूजर्स कमेंट्स कर यही सवाल पूछ रहे हैं कि जमातियों पर थूकने का आरोप लगा कर उन्हें निशाना बनाने वाले अब बीजेपी विधायक के थूकने पर चुप्पी क्यो साधे हुए है।



गौरतलब है कि बीजेपी विधायक की इस हरकत पर कार्यवाही के रूप पर उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया है मीडिया में फैली खबरों की माने तो विधायक महोदय ने खुद जाकर जुर्माने को भरने की ज़हमत भी नही उठायी उल्टा अधिकारी को अपने दफ्तर बुलाकर जुर्माने की राशि भरी।