बेरीनाग विकास खण्ड के चौकोडी में गौशाला में आग लगने से नौ मवेशी जिंदा जले

बेरीनाग विकासखंड के चौकोडी में गौशाला में आग लगने से भगवान सिंह राठौर  के नौ मवेशी जिंदा जल गए। देर रात्रि भगवान सिंह  राठौर  पुत्र  सोबन सिंह राठौर की गौशाला में अचानक आग लगने से नौ मवेशियों की जिंदा जल कर मौत हो गई। जिसमें एक भैंस एक गाय दो बछड़े पाँच बकरियां जिंदा जल गई ।रात देर अधिक धुंआ  आने पर भगवान सिंह ने अपनी गौशाला की ओर देखा तो गौशाला से धुआं आ रहा था ।  ग्रामीणों ने आकर गौशाला की आग बुझाई तब तक नौ मवेशी जिंदा जल गए थे । बुधवार को विधायक मीना गंगोला  और प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंचे घटना का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि पीड़ित को तत्काल राहत दी जाएगी। इस मौके पर विद्युत विभाग के अवर अभियंता हरीश बोरा ने कहा कि घटना की जाँच के बाद ही   शॉर्टसर्किट होने का पता  चल पायेगा ।  भगवान सिंह ने बताया कि गौशाला और मवेशियोके जलने से उसको   पाँच लाख  नुकसान हो गया है और । दूध  बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।।आग लगने से उनकी रोजी रोटी पर संकट  गहरा  गया है।   पशु चिकित्साधिकारी डॉ राजेश पाठक द्वारा जल गए मवेशियों का पोस्टमार्टम किया गया । नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी, राजस्व उपनिरीक्षक  शिवेन्द  कुमार,   अवर अभियंता विद्युत विभाग हरीश बोरा , वन वीट अधिकारी  ज्योति वर्मा भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट,हरीश चुफाल, हरीश कोरंगा ,क्षेत्र पंचायत सदस्य निर्मला चुफाल , गोकुल गंगोला ,मनोज शानी , हीरा सिंह कार्की ,गोल्डी खडायत आदि मैजूद थे।नायाब तहसीलदार हिमांशु जोशीने बताया कि नुकसान का आकंलन  किया  जा  रहा है ।