ब्रेकिंग:आम आदमी पार्टी अब उत्तराखंड में बिछाएगी सियासी बिसात सभी सीटों पर लड़ेगी विधानसभा चुनाव

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में दो बार अपना सिक्का जमाने के बाद अब अपनी जड़ें उत्तराखंड में  भी फैलाने का एलान किया है आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो केजरीवाल ने ये एलान गुरुवार को किया और कहा कि उत्तराखंड की जनता बीजेपी और कांग्रेस की अवसरवादी राजनीति से खिन्न हो चुकी है और राज्य में एक नई सत्ता स्थापित किये जाने के समर्थन में है इसीलिए आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में भी अपना संगठन मजबूत करने का फैसला किया है,और हम उत्तराखंड की सभी सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे।हमने उत्तराखंड में सर्वे करवाया था जिसमे 62% लोगो का कहना है कि हमे उत्तराखंड में चुनाव लड़ना चाहिए,हम उत्तराखंड में चुनाव लड़ेंगे और हमारे मुख्य मुद्दे रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य होंगे।उत्तराखंड में फरवरी 2020 में विधानसभा चुनाव होने है जिसके लिए आम आदमी पार्टी ने अभी से कमर कस ली है और रणनीति भी तैयार कर रही है।आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी दिल्ली,गोवा और पंजाब के बाद उत्तराखंड में सियासी दांवपेंच में किस्मत आजमाने जा रही है।


फ़ोटो साभार:एएनआई।