ब्रेकिंग:उर्मिला मातोंडकर ने बदला दल कांग्रेस छोड़ शिवसेना में हुई शामिल पिछले साल ही कांग्रेस का थामा था हाथ

पिछले साल लोकसभा चुनाव में बॉलीवुड की रंगीला गर्ल के नाम से फेमस उर्मिला मातोंडकर ने राजनीति में प्रवेश किया था उन्होंने पहली पारी कांग्रेस के साथ शुरू की थी लोकसभा चुनावों में उर्मिला मातोंडकर ने मुंबई की नार्थ सीट पर अपनी किस्मत भी आजमाई थी लेकिन उन्हें बीजेपी के गोपाल शेट्टी से बुरी तरह उन्हें हारना पड़ा था इस साल उर्मिला मातोंडकर ने दल बदल लिया है अब वो कांग्रेस छोड़ सीधे शिवसेना में शामिल हो गयी है।

http://www.awaaz24x7.com/news/रंगीला-गर्ल-उर्मिला-मातोंडकर-ने-की-कांग्रेस-ज्वाॅइन


मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में उर्मिला ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है  उर्मिला मातोंडकर के नाम के साथ 11 और लोगो की सूची राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के पास भी भेज दी गयी है,जिसमे महाराष्ट्र की महा विकास अघाड़ी यानी शिवसेना, एनसीपी,और कांग्रेस के गठबंधन सदस्य शामिल है।शिवसेना में उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी,विजय करजंकर,और नितिन बांगुडे पाटिल के नाम भेजे है ,एनसीपी ने एकनाथ खडसे, राजू शेटटी, यशपाल भींगे,और आनंद शिंदे का नाम भेजा है जबकि कांग्रेस ने सचिन सांवन्त, मुझफ़र हुसैन,अनिरुद्ध बनकर,और रजनी पाटिल के नाम भेजे है।