ब्रेकिंग:महाशिवरात्रि पर ताजमहल में पूजा अर्चना करते पकड़ी गई महिला नेता गिरफ्तार

धार्मिक त्योहारों पर अक्सर हिन्दू मुस्लिम में आपसी झड़प हो जाती है और विवादास्पद स्थिति बन जाती है,आज पूरा देश महाशिवरात्रि मना रहा है ऐसे पावन मौके पर उत्तरप्रदेश के आगरा में एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया।आगरा के ताजमहल में एक हिन्दूवादी संगठन से जुड़ी महिला आज महाशिवरात्रि की पूजा करने पहुंच गई।पूजा अर्चना करने की खबर लगते ही पुलिस ने तुरंत महिला को गिरफ्तार कर लिया।



इसके बाद तमाम हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा काटा मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह अखिल भारतीय हिन्दू महासभा की प्रान्त अध्यक्ष महिला नेता मीणा दिवाकर ताजमहल के अंदर जा पहुंची और मुख्य गुम्बद के सामने शिव स्रोत का पाठ प्रारंभ कर दिया,उनको पूजा अर्चना करते सुरक्षा संभाल रही सीआईएसएफ के सिपाहियों ने देख लिया और तत्काल महिला सिपाहियों को बुलाकर मीणा दिवाकर को हिरासत में ले लिया।



जिसके बाद थाना ताजगंज पुलिस मीणा को थाने ले गयी।मीणा पूर्व में भी ताजमहल के मुख्य गुम्बद पर जाकर शिव चालीसा और आरती कर चुकी है जिसकी वीडियो भी वायरल हुई थी और उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुआ था एक बार कांवड़ लेकर भी वो ताजमहल में घुसने का प्रयास कर चुकी हैं