ब्रेकिंग: मुंबई पुलिस का खुलासा रिपब्लिक टीवी सहित 3 चैनल पैसे देकर बढ़वा रहे थे टीआरपी, मामले में 2 लोगों की हुई गिरफ़्तारी

एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ और टीआरपी बंटोरने के लालच में कुछ न्यूज़ चैनलों पर अब गाज़ गिरती नज़र आ रही है। मुंबई पुलिस के मुताबिक रिपब्लिक टीवी सहित 3 चैनल पैसे देकर टीआरपी खरीदते थे। इस मामले में मुंबई पुलिस ने 2 लोगो को गिरफ्तार किया है। इन सभी चैनलों से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए भी बुलाया जाएगा। मुंबई पुलिस कमिश्नर का कहना है कि हमे ऐसी सूचना प्राप्त हुई थी कि फेक प्रोपेगैंडा चलाया जा रहा है।छानबीन माब पता चला कि ये चैनल टीआरपी के लिए ऐसा कर रहे थे जिसका भंडाफोड़ क्राइम ब्रांच ने किया। रिपब्लिक टीवी और बाकी अन्य चैनलों के प्रमोटर और डायरेक्टर के खिलाफ जॉच के आदेश दे दिए गए हैं।कमिश्नर ने बताया कि जांच में ऐसे घर मिले जहा टीआरपी का मीटर लगा था। इन घरों के लोगो को पैसे देकर दिनभर ये चैनल ही चलवाये जा रहे थे, ताकि टीआरपी बढ़े। इन घरों को चैनलों और एजेंसियों की तरफ से 500 रूपये रोजाना दिए जाते थे।