ब्रेकिंग:सुशांत राजपूत की मौत के मामले में निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा आयी आगे मुंबई पुलिस पर फ़ैक्ट टैम्पर करने के लगाए आरोप सीबीआई जांच की भी करी मांग

सुशांत सिंह राजपूत की मौत को एक महीने से ज्यादा हो चुका है। मुंबई पुलिस उनकी मौत की वजह का पता अभी तक नहीं लगा पाई है। इस मामले में निर्भया कांड की वकील सीमा समृद्धि कुशवाहा ने भी सीबीआई जांच की मांग की है और इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी को ट्वीट करके अपील भी की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, 'माननीय प्रधानमंत्री जी, सुशांत सिंह की मृत्यु का सच जानने का हम हर भारतीय का अधिकार है। लेकिन, एक माह से ज्यादा समय हो जाने के बाद भी मुंबई पुलिस सच सामने लाने में नाकामयाब रही है। आपसे अनुरोध है हम सब के पसंदीदा हीरो का केस आप सीबीआई को दीजिए।'




सीमा कुशवाहा ने एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में भी कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत की फैमिली को डरने की ज़रूरत नही है हम जब निर्भया के दोषियों को टंगवा सकते है तो देश को हीरो के लिए भी हम लड़ेंगे सुशांत के परिवार वाले फ्रंट में आकर पिटीशन लगाए कि सुशांत की मौत की सीबीआई जांच हो तो हम लीगल तरीके से किसी भी हद तक जाकर सुशांत को न्याय दिलवाएंगे,इस मामले में डरने की ज़रूरत अब उनको है जिन्होंने मुम्बई में सुशांत जैसे ना जाने कितनों को अपनी गन्दी सोच में दफन कर दिया है,सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले में सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका को खारिज कर दिया गया इस पर सीमा कुशवाहा ने कहा कि मेरे पास भी कई फोन आये थे इस मामले में एडवोकेट मीनू ने भी मुझसे डिस्कशन किया था शायद ये वही जनहित याचिका थी जिसको खारिज कर दिया गया मैं सुप्रीम कोर्ट इसीलिए नही गयी क्योंकि कोर्ट पूछता इसमें तुम कैसे लोकस हो आप कैसे पीड़ित हो इसी वजह से वो जनहित याचिका खारिज हुई होगी इसीलिए इस मामले में केंद्र सरकार को दखल देकर सीबीआई जांच करवानी चाहिए दूसरा सुशांत की फैमिली भी सीबीआई जांच के लिए पिटिशन लगा सकती है और मुंबई पुलिस पर भी एलिगेशन लगा सकती है कि मुंबई पुलिस फेयर नही है इस मामले में और न ही फ्री इन्वेस्टिगेशन कर रही है मुंबई पुलिस सुशांत की मौत के इतने दिनों बाद भी ये पता नही कर पाई की रिया चक्रवर्ती ने 15 करोड़ रुपये सुशांत के एकाउंट से ट्रांसफर क्यो करवाये ,मुम्बई पुलिस ने बिना किसी सुसाईड नोट ये डिक्लेयर कर दिया कि ये आत्महत्या थी जबकि विसरा रिपोर्ट भी नही आई इस मामले में मुंबई पुलिस का रवैया लापरवाही का रहा है,मुंबई पुलिस ने फ़ैक्ट को भी टैम्पर किया क्योंकि अंधेरी में जो हॉस्पिटल आएगा जब भी ऐसा कोई मामला आता है तब जब पोस्टमार्टम होताहै वो उसी डिस्ट्रिक्ट में होता है जहां क्राइम हुआ होता है लेकिन सुशांत की बॉडी को दूसरे डिस्ट्रिक्ट क्यो लेकर गए ?जबकि रूल्स ये कहते है जहां क्राइम होता है वही पोस्टमार्टम किया जाता है इसीलिए मुंबई पुलिस ने फ़ैक्ट को सिर्फ टैम्पर ही नही किया बल्कि खुद भी एक क्राइम किया है 

इस मामले में बिहार के अंदर एफआईआर दर्ज हुई है तो बिहार सरकार को भी अधिकार है कि वो इस मामले में सीबीआई जांच करने की  मांग कर सकें ,बिहार पुलिस मुंबई जाकर इन्वेस्टिगेशन भी नही कर पा रही है क्योंकि मुंबई पुलिस बिहार पुलिस को सपोर्ट ही नही कर रही है वो बॉलीवुड के प्रति ओब्लाइज्ड है आप यूट्यूब में देखिए मुंबई पुलिस के लिए बॉलीवुड हर साल उमंग कार्यक्रम करवाता है जिसमे कमिश्नर सहित मुंबई पुलिस को सम्मानित किया जाता है जब ऐसे में आपके रिश्ते मुंबई पुलिस से मजबूत हो तब मुंबई पुलिस बॉलीवुड के खिलाफ इन्वेस्टिगेशन करेंगे ये तो हो नही सकता।मेरी नीतीश कुमार से दरख्वास्त है कि केंद्र सरकार से इस मामले में सीबीआई जांच के लिए कहा जाए।