बड़ी खबर- राजधानी में रात भर चली एसटीएफ की कार्रवाई, अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़, लाखों की रकम बरामद

उत्तराखंड एसटीएफ़ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने देहरादून की पॉस कॉलोनी वसंतविहार में एक अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान चार लोगों के साथ बड़ी संख्या में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और लाखों की रकम बरामद हुई है। कॉल सेंटर से करोड़ों के ट्रांजेक्शन की जानकारी हाथ लगी है। एसटीएफ की कार्रवाई अभी जारी है। सूत्रों का कहना है कि इस गिरोह के तार कई शहर और कुछ बड़े लोगों तक जुड़े हो सकते हैं।


एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि लम्बे समय से देहरादून में फर्जी कॉल सेंटर चलाने की सूचना मिल रही थी। एसटीएफ ने कुछ इनपुट पर जांच की तो शहर की पॉस कॉलोनी वसंतविहार में इसके संचालन की जानकारी मिली। यहां एसटीएफ ने गत रात्रि को छापा मारा तो एक भवन में अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर संचालित होना पाया। उन्होंने बताया कि रात भर चली कार्यवाही में इंटरनेशनल कॉल सेन्टर में कई चौकन्ने वाले तथ्य सामने आए। इस सेंटर से यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के सीनियर सिटीजन्स को निशाना बनाया जाता था। एसटीएफ ने यहां से 22 कम्प्यूटर उपकरण आदि के साथ दिल्ली के रहने वाले 4 और 1 अन्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। उनके पास चार लाख से ज्यादा कैश और करोड़ो का ट्रांसक्शन का पता चला। एसएसपी ने बताया कि अभी कार्रवाई जारी है। ऐसे में बड़े खुलासे से इंकार नहीं किया जा सकता है।