भारत में हुई कोरोना महामारी के कारण तीसरी मौत ।

जानलेवा कोरोना वायरस का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है,भारत ने शुरुआत में ही कोरोना वायरस को लेकर अपनी तैयारियां भले ही कर ली हो लेकिन कोरोना जैसा खतरनाक वायरस बाहरी मुल्कों में रह रहे भारतीयों के ज़रिए भारत मे घुस ही आया, मुंबई में आज कस्तूरबा अस्पताल में कोरोना से एक और मौत हो गयी,भारत मे अब तक कोरोना वायरस से ये तीसरी मौत दर्ज की गई है। पूरी दुनिया मे कोरोना की वजह से अब तक 6 हज़ार से ज़्यादा लोगो की मौत हो चुकी है।भारत कोरोना वायरस के मामले में तीसरी स्टेज पर पहुंच चुका है जिसके मद्देनजर आने वाले तीन हफ्ते बेहद नाजुक होंगे।

मुंबई में कोरोना से मरने वाले बुजुर्ग अपनी पत्नी और बेटी के साथ 1 मार्च को दुबई से लौटे थे ,ये तीनो ही कोरोना के संक्रमण में आ चुके थे ,एयरपोर्ट से जिस टेक्सी में ये तीनो बैठकर अपने घर तक गए थे उसी टेक्सी में दो लोग और सवार थे उनमें भी कोरोना के संक्रमण होने के चांस हैं।मृतक बुजुर्ग की पत्नी और बेटी का भी इलाज कस्तूरबा अस्पताल में किया जा रहा है।

भारत मे इस बुजुर्ग को मिलाकर अब तक 3 मौतें हो चुकी हैं पहली मौत 12 मार्च को कर्नाटक में हुई थी दूसरी मौत दिल्ली में एक महिला की हुई थी ,इन तीनो में जो कॉमन बात रही वो ये की ये तीनो ही 60 साल से ऊपर के थे,और तीनों ही मरीजो को शुगर, हाई बीपी और हाइपरटेंशन की शिकायत पहले से ही थी।ये मुख्य वजह थी कि कोरोना वायरस का संक्रमण इन तीनो पर हावी हो गया।

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश मे कोरोना कर्फ़्यू लग चुका है,मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर को भी अगले आदेश तक बन्द कर दिया गया वही अदालतों में भी अर्जेंट केस की ही सुनवाई होगी,मुंबई हाइकोर्ट में सिर्फ दो ही घण्टे काम किया जाएगा,पुणे के ट्रेड एसोसिएशन ने भी तय किया है कि व्यापार का बाजार और दुकानें अगले तीन दिन तक बन्द रहेंगी।वहीं नागपुर में कोरोना वायरस को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गयी है।

भारत मे 15 राज्यो में कोरोना वायरस का असर दिखाई दे रहा है, कोरोना वायरस के संक्रमण के अब तक 126 मामले दर्ज किए जा चुके हैं इनमें लद्दाख के 3,जम्मूकश्मीर के 3,पंजाब का 1,दिल्ली में 7,राजस्थान में 4 ,कर्नाटक में 10,केरल में 25,तमिलनाडु में 1,आंध्रप्रदेश में 1,तेलंगाना में 3,महाराष्ट्र में 39,ओडिशा में 1,उत्तराखंड में 1 हरियाणा में 14,उत्तर प्रदेश में 13 केस सामने आ चुके हैं।