भारतीय सेना दिवस स्पेशल : 6 दिन में 2256 माचिस की तीलियों से बना दिया भारतीय सेना का टैंक अब हो रही है तारीफ़

पूरा देश आज 73वां सेना दिवस मना रहा है, यह दिन सैन्य परेडों, सैन्य प्रदर्शनियों व अन्य कार्यक्रमों के साथ नई दिल्ली व सभी सेना मुख्यालयों इत्यादि स्थानों पर मनाया जाता है, सेना दिवस के अवसर पर पूरा देश थल सेना की वीरता, अदम्य साहस, शौर्य और उसकी कुर्बानी को याद करता है, भारतीय सेना दिवस हर साल 15 जनवरी को फील्ड मार्शल केएम करियप्पा के सम्मान में मनाया जाता है, भारत के इस गौरवशाली मौके पर पुरी के एक कलाकार ने भारतीय सेना के सम्मान में अपनी कला से एक जो चीज बनाई है उसे देखकर आप भी इस कलाकार की तारीफ किये बिना नही रहेंगे। पुरी के रहने वाले कलाकार शाश्वत रंजन साहू ने माचिस की तीलियों से भारतीय सेना का टैंक बनाया है, जो बेहद ही खूबसूरत बना है। शाश्वत को माचिस की तीलियों से ये टैंक बनाने में पूरे 6 दिन लग गए और उन्होंने 2,256 माचिस की तीलियों से भारतीय सेना के इस टैंक को तैयार किया है।शाश्वत द्वारा बनाये गए इस टैंक की फ़ोटो तेज़ी से सोशल मीडिया में वायरल होने लगी है।