मतदान प्रक्रिया को लेकर तैयारियां तेज़ ईवीएम मशीन पर की जा रही कैंडिडेट सेटिंग

गढ़वाल संसदीय सीट पर 11 अप्रैल को होने वाली मतदान प्रक्रिया की तैयारिया इन दिनों जोरो शोरो पर हैं यहाँ 899 पोलिंग बूथ तैयार किये जाने के बाद अब ईवीएम मशीनों पर कैंडिडेट सेटिंग का कार्य बड़ी तेज़ी के साथ किया जा रहा है| 

इस बार गढ़वाल संसदीय सीट पर बीजेपी कांग्रेस और उत्तराखंड क्रांति दल समेत कुल 9 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं जिनमे से 6 निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत चुनाव में आजमा रहे हैं ऐसे में निर्वाचन विभाग प्रत्याशियो द्वारा ईवीएम मशीनों में चुनाव चिन्ह समेत प्रत्याशियो का नाम और फोटो ईवीएम मशीन में सेट की जा रही है जिससे मतदाताओ को कोई दिक्कत वोट डालते समय आड़े न आये| 

वहीँ ईवीएम और वीवीपैट पर की जा रही सेटिंग के दौरान कुछ मशीने के सही से काम न करने की स्थिति से बचने के लिए भी जनपद पौड़ी की 6 विधानसभाओ के 899 पोलिंग बूथ पर लगने वाली 899 मशीनो के सापेक्ष 1213 मशीनों पर कैंडिडेट सेटिंग का कार्य किया जा रहा है जिसमे से कुछ मशीनो को रीजर्व में भी रखा गया है कैंडिडेट सेटिंग का कार्य पूर्ण होने के बाद 9 अप्रैल को ईवीएम मशीन के साथ पोलिंग पार्टियों को  मतदान स्थलो के लिए रवाना किया जायेगा।